





(बालोद)।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के विकासखंड डौंडी लोहारा में प्रेस रिपोर्टर क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं भव्य वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन जिला प्रेस रिपोर्टर क्लब बालोद इकाई द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्था और समर्पण के साथ आयोजित किया गया, जिसने पूरे प्रदेश में संगठन की सकारात्मक छवि को और अधिक सशक्त किया।
इस अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश पदाधिकारी—प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी, राजेश चौथवाणी, महेंद्र सोनी, प्रदेश संरक्षक रजनीकांत चितवरकर, प्रदेश संगठन मंत्री शशिकांत सनसनी—सहित आमंत्रित वरिष्ठ सदस्य तुलाराम नंदनवार, मिथिलेश चंदेल, मनीष सोनी एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी, सदस्य और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन महादेव 11 टीम के सहयोग से किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मैदान पर जिस तरह का जोश, आपसी सौहार्द और अनुशासन देखने को मिला, उसने यह सिद्ध कर दिया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सकारात्मक ऊर्जा का माध्यम भी है।
समापन समारोह के दौरान विजेता टीम को ₹31,000 एवं उपविजेता टीम को ₹21,000 की पुरस्कार राशि प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। खिलाड़ियों को सम्मानित करते समय उपस्थित अतिथियों ने खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए युवाओं को नशे और नकारात्मकता से दूर रहने का संदेश भी दिया।
प्रेस रिपोर्टर क्लब ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में क्रिकेट के साथ-साथ कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवाओं को खेल और संगठनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा सके।
इस सफल, प्रेरणादायी और अनुकरणीय आयोजन के लिए हम प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी, महेंद्र सोनी, प्रदेश संरक्षक रजनीकांत चितवरकर, मिथिलेश चंदेल, मनीष सोनी, समस्त प्रदेश पदाधिकारियों, जिला बालोद इकाई, आयोजक टीम, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
यह आयोजन प्रेस रिपोर्टर क्लब की एकता, संगठन शक्ति और सामाजिक प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।
