
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध औद्योगिक नगरी भिलाई स्टील सिटी से एक सशक्त, शिक्षित और स्वतंत्र विचारों वाली युवा पत्रकार प्रिया विश्वकर्मा ने अब प्रेस रिपोर्टर क्लब से जुड़कर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
प्रिया विश्वकर्मा न केवल पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं, बल्कि अपनी स्पष्ट, निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प भी रखती हैं। उनका उद्देश्य पत्रकारिता को केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जनता की सच्ची आवाज़ और सामाजिक दायित्व के रूप में स्थापित करना है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने प्रिया विश्वकर्मा की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा — “प्रिया जैसी शिक्षित, विचारशील और प्रगतिशील सोच रखने वाली युवतियाँ पत्रकारिता के उज्ज्वल भविष्य की पहचान हैं। उनकी ऊर्जा और निडरता हमारे संगठन में नई चेतना का संचार करेगी।”
क्लब के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रिया विश्वकर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार को विश्वास है कि उनकी कलम सच्चाई, जनहित और निष्पक्ष पत्रकारिता की नई मिसाल स्थापित करेगी।
