



बिलासपुर। प्रेस रिपोर्टर क्लब बिलासपुर की बैठक 11 जनवरी 2026, रविवार को दोपहर 2 बजे अन्नपूर्णा विहार स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने की, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम बालबोंदरे, प्रदेश संरक्षक प्रभात राय, प्रदेश सह सचिव पी.आनंद राव, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश चौथवानी, प्रदेश विधिक सलाहकार प्रार्थना खंडेलवाल, प्रदेश विधिक सलाहकार डॉ नीलकमल गर्ग, प्रदेश संरक्षक गंगा प्रसाद बंजारे, प्रदेश संरक्षक डॉ रमेश वैष्णव, प्रदेश संरक्षक उस्मान खान, यमुना प्रसाद गुप्ता, विकास वर्मा (समाजसेवी) , पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।






बैठक का उद्देश्य नए सदस्यों का परिचय, नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र (आईडी कार्ड) का वितरण तथा पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों पर मार्गदर्शन देना रहा। इस अवसर पर प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है और सभी पत्रकारों को निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता करनी चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम बालबोंदरे ने संगठन की एकता, अनुशासन एवं सामाजिक दायित्वों पर बल दिया। प्रदेश संरक्षक प्रभात राय ने पत्रकार को परिस्थितिया कैसी भी क्यों ना परंतु सत्य, निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ देश और समाज के लिए कार्य करना चाहिए। प्रदेश सह सचिव पी.आनंद राव ने पत्रकारों को देश और समाज के उन्नति के लिए पत्रकारों को प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए कहा। राजेश चौथवानी प्रदेश कोषाध्यक्ष के द्वारा संगठन विस्तार और पत्रकारों के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश पदाधिकारी के मार्गदर्शन के साथ कार्य करने के लिए सभी को अवगत कराया। प्रार्थना खंडेलवाल प्रदेश विधिक सलाहकार के द्वारा सभी पत्रकारों को संविधान के अंतर्गत कार्य करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और देश हित में कार्य करने के लिए कहा प्रदेश विधिक सलाहकार डॉ नीलकमल गर्ग के द्वारा पत्रकारिता करने के लिए संवैधानिक ज्ञान और किसी भी तथ्यों का गहराई से विश्लेषण करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए कहा है। गंगा प्रसाद बंजारे प्रदेश संरक्षक ने सभी पत्रकारों से पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए देशहित समाज हित में कार्य करते हुए पत्रकारिता करने के लिए कहा है। प्रदेश संरक्षण के डॉक्टर रमेश वैष्णव के द्वारा सभी संगठन के अधिवक्ताओं,पत्रकारों समाजसेवी को आपस में सामंजस्य बनाकर चलते हुए कार्य करने के लिए कहा है। प्रदेश संरक्षक उस्मान खान ने पत्रकारों को सत्य निष्पक्ष निर्भीक होकर पत्रकारिता करते हुए देशहित और समाज हित के लिए कार्य करने को कहा है। यमुना प्रसाद गुप्ता के द्वारा पत्रकारों को किसी भी परिस्थितियों में दबाव मुक्त होकर पत्रकारिता करने के लिए बताया गया है। पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल के द्वारा पत्रकारों को विषम परिस्थितियों में सत्य का साथ देते हुए निष्पक्ष, निर्भीक होकर कार्य करने वाले पत्रकारों को देशहित और समाज हित के लिए उपयोगी बताया है।
















कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र वितरित किए गए। अंत में सभी सदस्यों ने संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने तथा पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिलासपुर जिले से विजय साहू (जिला अध्यक्ष),संतोष निषाद (उपाध्यक्ष),रिचा खंडेलवाल (सचिव),ओम प्रकाश पटेल(सह सचिव),कमल कुमार मित्तल (कोषाध्यक्ष),चंदन कुमार (जिला मीडिया प्रभारी),चंद्र कुमार निर्णेजक (जिला संरक्षक), मनीष शर्मा,सूरज कुमार साहू,सुमित साहू,रेशमा खलखो,चंद कुमार, जया अग्रवाल,संजय कुमार निर्मलकर,अजय साहू,जयंत सिंह बैस,दीपक तिवारी,अशोक कुमार साहू,विकास कुमार,राम अवतार साहू,धनंजय साहू, प्रद्युमन सिंह,आशीष वर्मा,बसंत साहू,सतीश यादव,तुलसी राम गुप्ता,प्रबल राम,चंद्र शेखर प्रसाद साहू,उमेद राम साहू,राम कुमार साहू,संतोष कुमार पटेल,ओम प्रकाश पटेल,अजीत साहू,पलक खंडेलवाल,ध्रुवी खंडेलवाल आदि सदस्य शामिल रहे।





