

रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग द्वारा ‘पहल’ स्मारिका एवं क्लब ध्वज का विमोचन
रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग की साप्ताहिक बैठक (RWM No. 594) रोटेरियन अजित कुमार सिंहा, अध्यक्ष की अध्यक्षता में के वर्ष 2024-25 की स्मारिका ‘पहल’ का भव्य विमोचन किया गया। यह स्मारिका पूर्व अध्यक्ष आरटीएन. डॉ. दीप्ति सहाय के अथक प्रयासों से प्रकाशित की गई, जिन्होंने इसकी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी।
स्मारिका का विमोचन आईपीपी आरटीएन. राज किशोर सिंह एवं आरटीएन. सोनी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ. सहाय ने क्लब के सभी सदस्यों का उनके आर्थिक सहयोग एवं प्रेरणा हेतु आभार प्रकट किया।
इसी अवसर पर क्लब के ध्वज (Flag) का भी प्रथम बार विमोचन किया गया, जो क्लब की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इस विशेष अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य पीडीजी आरटीएन. डॉ. राकेश प्रसाद सहित अनेक गणमान्य रोटेरियन उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सदस्यों से आगामी 10 अगस्त को आयोजित होने वाले डीजी विज़िट एवं इंस्टॉलेशन सेरेमनी में पूर्ण सहभागिता की अपील की।
रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ, पटना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।