
राजनांदगांव: दिनदहाड़े चाकूबाजी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन जब्त
राजनांदगांव, 05 जुलाई 2025।
प्यारेलाल चौक ओवरब्रिज के नीचे दिनदहाड़े चाकूबाजी कर युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले छह आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन धारदार चाकू, एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी जब्त की गई है।
✅ घटना का विवरण:
दिनांक 04 जुलाई 2025 को, चिखली निवासी महफूज अपने मित्र शैलेन्द्र से त्रिवेणी संगम में मिलने गया था। इस दौरान शैलेन्द्र ने महफूज से कहा कि वह उसे निखिल रामटेके से बात कराए, जिस पर महफूज ने अपने मोबाइल से दोनों की बातचीत कराई। बातचीत के दौरान शैलेन्द्र और निखिल के बीच विवाद हो गया।
इसी विवाद के बाद, शाम लगभग 4:30 बजे, जब महफूज न्यायालय से लौटकर अपने घर जा रहा था, तभी प्यारेलाल चौक ओवरब्रिज के नीचे दो मोटरसाइकिलों में सवार छह युवकों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज कर, एक राय होकर धारदार चाकुओं से नाक, होंठ और कुल्हे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
✅ गिरफ्तार आरोपी:
- भास्कर खान (25 वर्ष), निवासी दिनदयाल नगर वार्ड 06, चिखली
- मोहम्मद सोहेल रजा (30 वर्ष), निवासी स्टेशन पारा वार्ड 10, चिखली
- मारूफ खान (18 वर्ष), निवासी स्टेशन पारा वार्ड 12, अलीम सिद्दीकी गली, चिखली
- तक्ष पीटर (19 वर्ष), निवासी शिक्षक नगर स्टेशन पारा, वार्ड 03, चिखली
- निखिल रामटेके (22 वर्ष), निवासी स्टेशन पारा, चिखली
- कौशलेन्द्र साहू उर्फ कस्तू (22 वर्ष), निवासी बोरसी चौक, दुर्ग
✅ जब्त सामग्री:
तीन लोहे के धारदार चाकू
एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर)
एक स्कूटी (सीजी 08 बीए 2906)
✅ कानूनी कार्यवाही:
घटना की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 338/2025, धारा 191(2), 191(3), 190, 109 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए तत्काल टीम गठित कर सभी आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।
✅ पुलिस टीम की भूमिका:
इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक राधेश्याम जूरी, प्रधान आरक्षक संदीप चौहान, मिलन साहू, आरक्षक रंजीत चौरसिया, प्रियांश राजपूत व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर की गई इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में चाकूबाजों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।