
उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर में महोत्सव के द्वितीय सोपान का भव्य आयोजन

बिलासपुर। दिनांक 29 जनवरी 2026 को उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर में वार्षिकोत्सव सत्र 2025-26 का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर के जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं डीआईजी रजनेश सिंह उपस्थित रहे।





कार्यक्रम की शुरुआत मशाल प्रज्वलन, धावक परिक्रमा एवं मशाल स्थापना के साथ हुई, जिसे बीएड प्रशिक्षार्थी भारती एवं रविशंकर ने संपन्न किया। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य मीता मुखर्जी सहित प्रशिक्षार्थियों एवं आचार्यों द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक पुष्प से अभिनंदन किया गया।




संस्थान के प्रशिक्षार्थियों ने मास्टर ऑफ सेरेमनी करीम खान के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसके उपरांत स्वागत गीत और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। आकर्षण का केंद्र छत्तीसगढ़ी ‘बारामासी’ नृत्य तथा बंगाली नृत्य ‘झुमुर’ रहा, जिसमें प्रशिक्षार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।




अतिथि द्वय के अध्ययन एवं सेवायात्रा संबंधित परिचय महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना ने दिया। तत्पश्चात महाविद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि प्रशिक्षार्थी प्रतिनिधि सोहित पटेल ने समस्या एवं आवश्यकता से संबंधित मांग पत्र का वाचन किया एवं मांग पत्र सौंपा।
विशिष्ट अतिथि रजनेश सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में शिक्षा के नैतिक मूल्यों, संस्कार निर्माण, अध्यात्म, ऊर्जा की अवधारणा एवं आधुनिक तकनीक जैसे एआई पर सारगर्भित विचार रखे। मुख्य अतिथि कलेक्टर संजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों को लक्ष्य पर निरंतर कार्य करने, सामाजिक दायित्व निभाने एवं जीवन में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों द्वारा किए गए मार्च पास्ट एवं बैंड वादन की सराहना करते हुए अनुशासनबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक का व्यक्तिगत जीवन भी समाज को प्रभावित करता है, इसलिए शिक्षक को व्यक्तिगत जीवन में भी अनुशासित एवं मर्यादित होना चाहिए तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु हर संभव प्रयास करना चाहिए।





उद्बोधन के पश्चात उद्घाटन की विधिवत घोषणा की गई। महाविद्यालय ध्वजारोहण के पश्चात रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर समारोह का शुभारंभ किया गया।


अतिथियों के समक्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ (महिला एवं पुरुष) के फाइनल मुकाबले हुए। महिला वर्ग में शिवम निकेतन की भारती ने प्रथम, ज्ञानदेवी ने द्वितीय एवं नैनसी टोप्पो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में शिवम निकेतन के योगेन्द्र कुमार प्रथम, सुंदरम के पुष्पेंद्र द्वितीय एवं मधुरम के विनोद पटेल तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को विक्ट्री स्टैंड पर क्राउन एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम सत्र के समापन पर सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय मनोहर आयदे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. अजिता मिश्रा ने किया। संपूर्ण आयोजन उत्साह, ऊर्जा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक रहा, जिसमें महाविद्यालय के आचार्यवृंद, कार्यालयीन स्टाफ एवं प्रशिक्षार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
द्वितीय सोपान में गोला फेंक एवं तवा फेंक प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। गोला फेंक महिला वर्ग में मधुरम की इंद्राणी पाल प्रथम, शिवम की ज्ञानदेवी बुड़ेक द्वितीय एवं सत्यम की समिता चक्रेश तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में सुंदरम के पुष्पेंद्र, सत्यम के निकोलस एवं शिवम के आशीष पंकज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तवा फेंक महिला वर्ग में शिवम की नैनसी टोप्पो प्रथम, सत्यम की समिता चक्रेश द्वितीय एवं सुंदरम की नीला सिदार तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में सुंदरम के पृथ्वीराज सिंह, पुष्पेंद्र एवं सत्यम के कीर्तन घृतलहरे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिताओं का समापन पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ से हुआ, जिसमें सत्यम के अमर मलिक ने प्रथम, सुंदरम के रवि यादव ने द्वितीय तथा शिवम के योगेन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आज के समस्त व्यक्तिगत खेलों में सुभाष त्रिपाठी, राकेश बाटवे, स्वर्णिम शुक्ला, अमृता मिश्रा, आशीष लहरे एवं खेल समन्वयक करीम खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्थान की पूर्व प्राचार्य एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त संचालक एससीईआरटी रायपुर डॉ. निशी भाम्बरी, खेल विभूति आर.बी. कैवर्त, सेवानिवृत्त आचार्य डॉ. अरूण पोद्दार, डॉ. डी.के. जैन, डॉ. छाया शर्मा, आशा बनाफर, बीटीआई प्राचार्य ए. पॉल सहित संस्था के आचार्यवृंद, कार्यालयीन स्टाफ एवं बीएड प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।
इसकी जानकारी कार्यक्रम समन्वयक एवं खेल प्रभारी करीम खान ने दी।
