ओपन राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2026 का दल्लीराजहरा में किया गया भव्य आयोजन

दल्लीराजहरा।खेल और फिटनेस के क्षेत्र में दल्लीराजहरा एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने जा रहा है। ओपन राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2026 का भव्य आयोजन दल्लीराजहरा की पावन धरती पर किया जा रहा है, जिसमें देशभर के नामचीन बॉडी बिल्डर अपनी ताकत, अनुशासन और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन 31 जनवरी 2025, शनिवार को किया जाएगा, जबकि समापन समारोह 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगा। आयोजन स्थल लोह नगरी के हृदय स्थल क्रिकेट स्टेडियम मैदान, दल्लीराजहरा को चुना गया है, जहां खेल प्रेमियों और दर्शकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
आयोजकों के अनुसार इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में मुकाबले होंगे तथा विजेताओं को कुल ₹5,12,000 की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेकर आयोजन को गौरवपूर्ण बनाएंगे।
इस भव्य आयोजन का संचालन शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि समापन समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और अधिक बढ़ेगी।
खेल प्रेमियों और युवाओं में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
यह आयोजन न केवल बॉडी बिल्डिंग खेल को बढ़ावा देगा, बल्कि दल्लीराजहरा को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाएगा।