रायगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार बेहरा बने प्रेस रिपोर्टर क्लब के विधिक सलाहकार

रायगढ़। न्यायप्रियता, निष्ठा और विधिक ज्ञान का प्रतीक माने जाने वाले रायगढ़ जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार बेहरा को प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417) का सलाहकार (Advisor) नियुक्त किया गया है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि अधिवक्ता राकेश कुमार बेहरा का विधिक क्षेत्र में गहन अध्ययन, निष्पक्ष दृष्टिकोण और न्याय के प्रति समर्पण उन्हें समाज में एक अलग पहचान प्रदान करता है।उनकी नियुक्ति से संगठन को विधिक दिशा और पत्रकारों को न्यायिक सहायता एवं मार्गदर्शन के क्षेत्र में नई ऊर्जा प्राप्त होगी।

राकेश कुमार बोहरा लंबे समय से रायगढ़ से लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट तक अपने शांत, गंभीर और तर्कसंगत वकालत शैली के लिए प्रसिद्ध हैं।उन्होंने सदैव न्याय को सर्वोपरि मानते हुए कई सामाजिक एवं जनहित के मामलों में निष्पक्ष और निडर भूमिका निभाई है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने इस अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनकी सलाह एवं अनुभव से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

– प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत (पंजीयन क्रमांक 6417)
मुख्यालय – रायपुर (छ.ग.)
प्रदेश अध्यक्ष – संजय सोनी
93003-66271