रायपुर की उभरती सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेरक युवा पत्रकार मोक्षदा सोनी बनीं प्रेस रिपोर्टर क्लब की सदस्य

रायपुर। समाज सेवा और जनजागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाली रायपुर की युवा समाजसेविका मोक्षदा सोनी को प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ (पंजीयन क्रमांक 6417) की सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि मोक्षदा सोनी ने समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियानों के माध्यम से युवाओं के बीच एक प्रेरक पहचान बनाई है।उनका क्लब से जुड़ना न केवल संगठन के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पत्रकारिता में नई ऊर्जा, निडरता और नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है।

मोक्षदा सोनी ने हमेशा समाजहित को सर्वोपरि रखा है। उनकी नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और समाज के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण ने उन्हें नई पीढ़ी की एक सशक्त और जागरूक प्रतिनिधि के रूप में स्थापित किया है।
अब पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका आगमन “निष्पक्षता, सत्य और साहस” के नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने इस अवसर पर मोक्षदा सोनी जी का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन से रायपुर जिला इकाई और अधिक मजबूत और सक्रिय होगी।

– प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत (पंजीयन क्रमांक 6417)
प्रदेश अध्यक्ष – संजय सोनी