रिपोर्टर – शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़
राजनांदगांव/डोंगरगढ़।
डोंगरगढ़ के एलबी नगर स्थित शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र ठाकुर से उनके बच्चों को कृषि विस्तार अधिकारी, नायब तहसीलदार पद पर नौकरी व रायपुर एम्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीआई एमन साहू के मुताबिक, आरोपी उत्तम गौतम टंडन, निवासी सिंधी कॉलोनी, राजनांदगांव, ने खुद को शिक्षक बताकर ऊंचे संपर्कों का हवाला दिया और सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। उसने प्राचार्य राजेन्द्र ठाकुर से उनके बेटे को कृषि विस्तार अधिकारी और बेटी को नायब तहसीलदार बनाने के एवज में 35 लाख रुपए लिए। वहीं प्राचार्य के मित्र ओप्रकाश अग्रवाल से भी इसी प्रकार 35 लाख रुपए की ठगी की गई।
आरोपी ने खाली पदों और 15 दिन में नियुक्ति का दावा कर प्रलोभन दिया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।