“अब वक्त राष्ट्रीयवाद का है – रेंशी श्याम गुप्ता का संदेश: धर्म, जाति, क्षेत्र से ऊपर उठकर एक भारत की ओर”

रायगढ़ छत्तीसगढ़
नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश संरक्षक रेंशी श्याम गुप्ता ने एक भावनात्मक अपील जारी करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को धार्मिकवाद, जातिवाद और क्षेत्रीयवाद की संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर राष्ट्रीयवाद की भावना को सर्वोपरि रखना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा है, लेकिन इन्हीं विविधताओं में एकता ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है।

श्याम गुप्ता ने कहा कि आज जब पूरा विश्व भारत की ओर आशा से देख रहा है, तब देश के नागरिकों को आपसी भेदभाव भुलाकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, परंतु जब वही सीमित सोच का कारण बन जाएं, तो समाज विभाजन की ओर बढ़ जाता है। इसलिए अब हर नागरिक को राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी।

उन्होंने आगे कहा कि नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन देशभर में समाजिक समरसता, भाईचारे और एकता का संदेश लेकर कार्य कर रहा है। संगठन का उद्देश्य है—“हर भारतीय पहले देशभक्त बने, फिर किसी धर्म या जाति से जुड़ा व्यक्ति।”

रेंशी गुप्ता ने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया या राजनीति की बहसों में नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाएं। उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिलकर “भारत पहले” का संकल्प लें, तो आने वाला भारत एक सशक्त, एकजुट और विश्वगुरु के रूप में उभरेगा।