
रायपुर।समाजसेवा, निष्पक्षता और संवेदनशीलता की मिसाल मधु सोनी अब प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर परिवार से जुड़ गई हैं। क्लब ने उनका हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया और समाजहित में उनके योगदान की सराहना की।
मधु सोनी का नाम रायपुर में सेवा और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। वे वर्षों से जरूरतमंदों की सहायता, महिला सशक्तिकरण, और प्रशासन तक जनसमस्याओं को पहुँचाने के कार्यों में सक्रिय रही हैं। समाज के हर वर्ग की आवाज़ को आगे लाने के उनके प्रयासों ने उन्हें एक संवेदनशील समाजसेविका के रूप में पहचान दिलाई है।
अब वे पत्रकारिता से जुड़कर अपने अनुभव और दृष्टिकोण को जनहित के मंच तक पहुँचाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि — “पत्रकारिता केवल खबरें लिखने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की सच्चाई को उजागर करने की ज़िम्मेदारी है।”
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि मधु सोनी जैसी समर्पित और संवेदनशील व्यक्तित्व का संगठन से जुड़ना गर्व की बात है। उनका अनुभव समाजसेवा और पत्रकारिता के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करेगा।
संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि मधु सोनी के जुड़ने से प्रेस रिपोर्टर क्लब को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी, जिससे जनहित और सामाजिक सरोकारों पर और अधिक प्रभावी कार्य किया जा सकेगा।
— प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से
संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
