
रायपुर।सामाजिक कार्य, जनसेवा और रचनात्मकता के क्षेत्र में प्रेरणादायी नाम स्वाति विनोद पांडा अब प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर परिवार से जुड़ गई हैं। क्लब ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया और समाजहित में उनके योगदान की सराहना की।
स्वाति विनोद पांडा ने समाज के जरूरतमंदों की सहायता करते हुए सोशल वर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। साथ ही वे एक कुशल इंटीरियर आर्टिस्ट के रूप में रायपुर में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। उनकी सृजनशीलता और सामाजिक दृष्टिकोण उन्हें समाज में एक सशक्त प्रेरणा बनाते हैं।
स्वाति ने कहा — “प्रेस रिपोर्टर क्लब ऐसा संगठन है जो पत्रकारिता में निष्पक्षता और समाजसेवा की भावना के साथ कार्य कर रहा है।
मुझे पत्रकारिता में सदैव रुचि रही है, और मैं इस मंच के माध्यम से सीखते हुए समाज के प्रति अपनी भूमिका और अधिक सशक्त बनाना चाहती हूँ।”
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि स्वाति विनोद पांडा जैसी बहुमुखी प्रतिभा और संवेदनशील सोच रखने वाले व्यक्तित्व का जुड़ना संगठन के लिए गर्व की बात है। उनका अनुभव और दृष्टिकोण क्लब को नई दिशा और ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।
— प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से शुभकामनाएं और बधाई
संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
