
रायपुर। प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — पंजीयन क्रमांक 6417) ने रायपुर के प्रतिभाशाली, ऊर्जावान और जागरूक युवा पत्रकार त्रिलोक हर्ष सोनी को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से संगठन में नई ऊर्जा, रचनात्मक सोच और निष्पक्ष पत्रकारिता को सशक्त आधार मिलने की उम्मीद है।
त्रिलोक हर्ष सोनी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी मेहनत, सामाजिक दृष्टिकोण और सटीक रिपोर्टिंग से विशिष्ट पहचान बनाई है। वे समाज के मुद्दों को निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में सदैव अग्रणी रहे हैं। उनकी कलम जनता की आवाज़ को सशक्त बनाती है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करती है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने कहा कि त्रिलोक हर्ष सोनी जैसे युवा और समर्पित पत्रकार का संगठन से जुड़ना, क्लब के लिए गौरव की बात है।
उनकी ऊर्जा, निष्ठा और सशक्त विचार संगठन के उद्देश्यों को नई दिशा प्रदान करेंगे।
आपकी कलम बोलेगी सच्चाई — और सच्चाई ही बनेगी समाज की शक्ति।
— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — पंजीयन क्रमांक 6417)
