जयप्रकाश डारसेना को प्रेस रिपोर्टर क्लब का सदस्य नियुक्त — निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों को मिलेगा नया बल

रायगढ़/खरसिया। प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — पंजीयन क्रमांक 6417) ने खरसिया एवं रायगढ़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकार जयप्रकाश डारसेना को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

जयप्रकाश डारसेना, दैनिक “नवभारत” के संवाददाता के रूप में अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता, सशक्त लेखनी और जनसरोकारों के प्रति निष्ठा के लिए जाने जाते हैं। उनकी रिपोर्टिंग ने सदैव जनता की आवाज़ को मंच प्रदान किया है और स्थानीय मुद्दों को प्रभावी रूप से उजागर किया है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि — जयप्रकाश डारसेना जैसे अनुभवी, सक्रिय और ईमानदार पत्रकार के जुड़ने से संगठन को नई दिशा और सशक्त पहचान मिलेगी।
उनके अनुभव से रायगढ़ एवं खरसिया क्षेत्र में क्लब की गतिविधियाँ और अधिक प्रभावशाली होंगी।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं तथा यह विश्वास व्यक्त किया कि वे अपनी निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता से संगठन के उद्देश्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।

आपकी कलम समाज की आवाज़ है — और सच्चाई आपकी पहचान।

— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — पंजीयन क्रमांक 6417)