विजय कुमार साहू को प्रेस रिपोर्टर क्लब का सदस्य नियुक्त — बिलासपुर में निष्पक्ष पत्रकारिता को मिलेगी नई मजबूती

बिलासपुर। प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — पंजीयन क्रमांक 6417) ने बिलासपुर क्षेत्र के कर्मठ, निष्पक्ष और जमीनी पत्रकार विजय कुमार साहू को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

विजय कुमार साहू ने अपने सत्यनिष्ठ कार्य, सशक्त रिपोर्टिंग और निडर पत्रकारिता के माध्यम से बिलासपुर जिले में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने सदैव जनहित और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को निर्भीकता के साथ सामने रखा है।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि — विजय कुमार साहू जैसे समर्पित और सशक्त पत्रकार का संगठन से जुड़ना प्रेस रिपोर्टर क्लब के लिए गर्व का विषय है।
उनकी सक्रियता और अनुभव से बिलासपुर संभाग में संगठन की गतिविधियों को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता संगठन की पहचान और मजबूती दोनों को और अधिक सशक्त बनाएगी।

आपकी कलम सच्चाई की आवाज़ है — और समाज के बदलाव की प्रेरणा।

— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — पंजीयन क्रमांक 6417)