विनय सिंह को प्रेस रिपोर्टर क्लब में सदस्य नियुक्त — पत्रकारिता को नई दिशा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई

बेमेतरा। प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, स्थापना वर्ष 2005) ने बेमेतरा जिले के ऊर्जावान और समर्पित युवा पत्रकार विनय सिंह को संगठन में सदस्य नियुक्त किया है।

विनय सिंह पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विचारों के लिए जाने जाते हैं। निष्पक्षता, ईमानदारी और सक्रिय कार्यशैली के कारण वे जिले में एक सम्मानित पत्रकार के रूप में पहचाने जाते हैं।

नवीन जिम्मेदारी के तहत विनय सिंह अब बेमेतरा जिले में प्रेस रिपोर्टर क्लब के संगठन का विस्तार, गठन और संचालन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उनके नेतृत्व में जिले के पत्रकारों को एक सशक्त और संगठित मंच मिलने की उम्मीद जताई गई है।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि —
“विनय सिंह जैसे समर्पित और ऊर्जावान पत्रकार के जुड़ने से प्रेस रिपोर्टर क्लब को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उनके नेतृत्व में बेमेतरा जिले में निष्पक्ष पत्रकारिता को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी।”

संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने विनय सिंह को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं, साथ ही यह विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में क्लब का उद्देश्य — “सच्ची और जनहितकारी पत्रकारिता” — और अधिक सशक्त होगा।

— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — स्थापना वर्ष 2005)