रायगढ़ के युवा पत्रकार रोहित कुमार चौहान प्रेस रिपोर्टर क्लब से जुड़े — संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा और दिशा

रायगढ़। प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, स्थापना वर्ष 2005) ने रायगढ़ क्षेत्र के प्रतिभाशाली, ऊर्जावान और निष्पक्ष पत्रकार रोहित कुमार चौहान को सदस्य के रूप में संगठन से जोड़ा है।

रोहित कुमार चौहान ने अपनी सशक्त लेखनी, निष्पक्ष दृष्टिकोण और सामाजिक सरोकारों से जुड़े समाचारों के माध्यम से रायगढ़ पत्रकारिता में एक अलग पहचान बनाई है। उनकी पत्रकारिता जनहित को केंद्र में रखकर कार्य करने की मिसाल रही है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब ने बताया कि संगठन में ऐसे ही युवा, समर्पित और निष्पक्ष पत्रकारों को जोड़ना क्लब की प्राथमिकता है, ताकि पत्रकारिता के मूल्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाया जा सके।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि —
“रोहित कुमार चौहान जैसे सक्षम और निष्ठावान पत्रकार के जुड़ने से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। हमें विश्वास है कि वे क्लब के सिद्धांतों — ‘सत्य, निष्पक्षता और समाजसेवा’ — को आगे बढ़ाते हुए पत्रकारिता को और अधिक सशक्त बनाएंगे।”

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने रोहित कुमार चौहान का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — स्थापना वर्ष 2005)