थाना गैंदाटोला पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़,शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

➡️ सीमा पार राज्य से लाई जा रही थी भारी मात्रा में शराब
➡️ 420 बॉटल शराब व वाहन सहित कुल ₹4.92 लाख की संपत्ति जब्त
➡️ दो तस्कर गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना गैंदाटोला प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल के नेतृत्व में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 27.07.2025 को ग्राम कुहीकला के पास गढ़ डोंगरीपहाड़ी क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन मारुति सुजुकी एक्सप्रेसो (CG04-NU-8847) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।

जब्त सामग्री:

गोवा ब्रांड शराब (मध्यप्रदेश निर्मित): 35 पेटी (420 बॉटल × 750 ml)

मैक डॉवेल्स नंबर 1 शराब: 2 पेटी (24 बॉटल)

कुल मात्रा: 333 लीटर बल्क

कुल अनुमानित कीमत: ₹2,42,640/-

जप्त वाहन (मारुति सुजुकी एक्सप्रेसो): अनुमानित मूल्य ₹2,50,000/-

कुल जप्त संपत्ति: ₹4,92,640/-

गिरफ्तार आरोपी:

  1. बी. बाला कृष्णा, पिता बी. वेंकटेश (उम्र: 24), निवासी सेक्टर 04, गली नं. 17, थाना भट्टी, भिलाई, जिला दुर्ग
  2. ई. राहुल, पिता ई. रमेश (उम्र: 27), निवासी सेक्टर 04, गली नं. 25, थाना भट्टी, भिलाई, जिला दुर्ग

दोनों आरोपियों को धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस टीम:
निरीक्षक उमेश बघेल (थाना प्रभारी),सउनि मेघनाथ सिन्हाव,प्रआर मुरारी लाल पटेल (क्र.709),आरक्षक मोहित साहू (क्र.1213,आरक्षक नरेश प्रधान (क्र.1990),आरक्षक टीकाराम ध्रुव (क्र.845),आरक्षक राकेश साहू (क्र.1507)
थाना गैंदाटोला पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहेगा।