चैतन्य हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन के बाद शनि शुक्ला स्वस्थ होकर घर लौटे, पत्रकार साथियों ने दिया संबल

चैतन्य हॉस्पिटल, बर्फानी–नादिर के पास, में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेश डुलानी द्वारा किए गए कुशल, सुरक्षित एवं सफल ऑपरेशन के पश्चात मरीज शनि शुक्ला ने चार दिनों के उपचार एवं सतत चिकित्सकीय निगरानी के बाद पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। चिकित्सकों की अनुमति के पश्चात उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
डिस्चार्ज के अवसर पर सीनियर पत्रकार देवासी झा, पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष एवं निडर पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने वाले पत्रकार सनी वर्मा, सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे। साथ ही प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश संरक्षक दिलीप शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति ने इस क्षण को और भी आत्मीय बना दिया।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद शनि शुक्ला अपने पत्रकार मित्रों के साथ शंकरपुर, राजनांदगांव स्थित निवास की ओर रवाना हुए। इस दौरान सभी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और शुभकामनाएं दीं।
इस संबंध में प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा—
“आज चार दिनों के उपचार के बाद हमारे भतीजे का सफल ऑपरेशन हुआ है। इसके लिए हम चैतन्य हॉस्पिटल की पूरी नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टरों की टीम, विशेष रूप से डॉ. राजेश डुलानी, को हृदय से बधाई एवं धन्यवाद देते हैं। डॉक्टरों की मेहनत और सेवा भाव से आज हमारा परिवार अत्यंत संतुष्ट और भावुक है।”
शनि शुक्ला के परिजनों ने भी अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सकों एवं समस्त मेडिकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर मिले सही इलाज और मानवीय व्यवहार ने इस कठिन समय को सहज बना दिया।
यह अवसर केवल स्वास्थ्य लाभ का नहीं, बल्कि पत्रकारिता की एकजुटता, मानवीय संवेदना और सेवा भावना का सजीव उदाहरण बन गया, जिसकी झलक इन तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई देती है।