
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में चौकी चिखली पुलिस को आमजन से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ तत्व क्षेत्र में दहशत एवं अशांति का वातावरण निर्मित कर रहे हैं। इन शिकायतों के आधार पर दिनांक 12 जुलाई 2025 को पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर कार्यवाही की गई।
कार्रवाई के अंतर्गत निम्नलिखित तीन व्यक्तियों पर भारतीय न्यायतंत्र संहिता (BNS) की धारा 170, 126, 135(3) के अंतर्गत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में प्रस्तुत किया गया—
- मनीष साहू पिता रूपलाल साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05, चिखली, जिला राजनांदगांव।
- डोमन यादव पिता स्व. रामसाय यादव, उम्र 32 वर्ष, निवासी कांकेतरा, ओपी चिखली, जिला राजनांदगांव।
- विक्की जेदिया पिता गणेश जेदिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी 16 खोली, स्टेशनपारा, ओपी चिखली, जिला राजनांदगांव।
इन बदमाशों की गतिविधियों से क्षेत्र में शांति भंग होने की संभावना थी, जिसके मद्देनज़र उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में रहे ये अधिकारी/कर्मचारी सक्रिय:
निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव (चौकी प्रभारी)
प्र. आर. समारू राम सर्पा,म. प्र. आर. वंदना पटले, ज्योति साहू
आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी, आदित्य सोलंकी, मिर्जा असलम बेग, नागेश्वर साहू
एवं चिखली चौकी स्टाफ की टीम का योगदान सराहनीय रहा।
राजनांदगांव पुलिस आमजन की सुरक्षा हेतु कृतसंकल्पित है। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या चौकी में दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।