न्यायधानी राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता का हुआ आगाज

स्थानीय डी.पी. विप्र महाविद्यालय में 27 एवं 28 दिसंबर को दो दिवसीय राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिलासपुर द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 515 खिलाड़ी (छात्र-छात्राएं) भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता जूनियर, सब-जूनियर एवं सीनियर वर्गों में 5 वर्ष से लेकर 21+ आयु वर्ग तक आयोजित की जा रही है।

आयोजन का प्रथम दिन तीन सत्रों में विभाजित रहा। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला रहे, जबकि अध्यक्षता महेश दुबे ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में अजय सिंह, अमरनाथ सिंह, हेमंत परिहार, आलोक शर्मा, अजय यादव, प्रदीप यादव एवं अख्तर खान उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अभय नारायण राय, प्रिंस भाटिया, मनीष श्रीवास्तव, अरुण चौबे, मनीष शर्मा, आशीष मौर्य, उमेश मौर्य, सौरभ राय एवं रूपेंद्र ठाकुर मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

दिन के तीसरे एवं अंतिम सत्र में अतिथि के रूप में सुनील गुप्ता (संपादक, नई दुनिया), महेंद्र गंगोत्री, रविन्द्र सिंह, रंगा नादम एवं किरण चावला उपस्थित रहे। सभी ने खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने शानदार आयोजन के लिए राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक, कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के महासचिव अविनाश सेठी की सराहना की।

प्रथम दिवस की फाइट स्पर्धा में बिलासपुर संभाग का दबदबा रहा। परिणाम इस प्रकार रहे—
सब-जूनियर बॉयज 5 वर्ष 25 किग्रा: गोल्ड छत्रपाल गढ़ेवाल, सिल्वर शुभम कुमार।
सब-जूनियर बॉयज 7 वर्ष 20 किग्रा: गोल्ड अवि कुमार, सिल्वर प्रांजल, ब्रॉन्ज आदविक।
सब-जूनियर बॉयज 7 वर्ष 25 किग्रा: गोल्ड आरव, सिल्वर अथर्व पटेल, ब्रॉन्ज अयांश द्विवेदी।
सब-जूनियर बॉयज 7 वर्ष -30 किग्रा: गोल्ड अनय दास, सिल्वर आर्यन साहू।
सब-जूनियर बॉयज 9 वर्ष -25 किग्रा: गोल्ड राम जायसवाल, सिल्वर अभिनव, ब्रॉन्ज ऋत्विक एवं अमन दोडवानी, चौथा स्थान चिरायु नेताम, पांचवां स्थान मोब्बासिर राजा।
सब-जूनियर बॉयज 9 वर्ष -30 किग्रा: गोल्ड सारस सिंह, सिल्वर युवान कुरे, ब्रॉन्ज पंकज सिंह एवं श्रीजेश कुमार निर्मलकर, चौथा स्थान अनुराग मंडावी, पांचवां स्थान तन्मय प्रधान।
सब-जूनियर बॉयज 9 वर्ष -35 किग्रा: गोल्ड मयूख पॉल, सिल्वर प्रणय घृतलहरे।

मंच संचालन सुशील मिश्रा ने किया।

टूर्नामेंट ऑफिशियल के रूप में सुशील चंद्रा (अध्यक्ष, कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़), तापस बोस, अशोक वर्मा, प्रतीक सोनी, नीतू सिंह, संयुक्ता दास, मनोज यादव, ठाकुर कर्ण सिंह, फिजा बानो, अमन नामदेव, भुवन भैना, तनिष्क यादव, देवेंद्र यादव, याशु गबेल, अभिलाष नामदेव एवं राज किरण उपस्थित रहे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने दी।