
प्रेस रिपोर्टर क्लब के संगठनात्मक विस्तार और मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई, जब जिला अध्यक्ष रुपेश जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान जिला स्तर पर संगठन की वर्तमान स्थिति, आगामी कार्ययोजना तथा पदाधिकारियों के गठन को लेकर विस्तृत, सकारात्मक और दूरदर्शी चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष रुपेश जोशी ने बताया कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से शीघ्र ही जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में संगठन की आवश्यकता, कार्यक्षमता और प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए सभी महत्वपूर्ण व निर्णायक पदों पर योग्य, कर्मठ और निष्ठावान पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मजबूत जिला इकाई ही प्रदेश संगठन की आधारशिला होती है और इसी सोच के साथ टीम निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने इस पहल की सराहना करते हुए जिला नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में राजनांदगांव जिला, प्रेस रिपोर्टर क्लब के लिए एक आदर्श और अनुकरणीय इकाई के रूप में उभरेगा, जो संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ पत्रकारों के हित, सम्मान और अधिकारों की रक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में एक प्रभावशाली पहचान स्थापित करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब केवल एक संगठन नहीं, बल्कि पत्रकारों की सामूहिक आवाज, एकजुटता और आत्मसम्मान का सशक्त मंच है। जिला अध्यक्ष रुपेश जोशी के नेतृत्व में राजनांदगांव इकाई जिस ऊर्जा, ईमानदारी और संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है, वह संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यह सौजन्य मुलाकात संगठन की एकता, दूरदर्शिता और सुदृढ़ भविष्य की नींव का प्रतीक बनी, जो प्रेस रिपोर्टर क्लब को छत्तीसगढ़ का एक सशक्त, प्रभावी और विश्वसनीय पत्रकार संगठन बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
