

कांकेर।छत्तीसगढ़ प्रेस रिपोर्टर क्लब के अंतर्गत कांकेर प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्यों ने जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार रखेचा से सौजन्य मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक रखेचा ने पत्रकारों से संवाद करते हुए कानून-व्यवस्था, जनहित से जुड़े मुद्दों तथा मीडिया और पुलिस के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने निष्पक्ष, जिम्मेदार और सकारात्मक पत्रकारिता को लोकतंत्र की मजबूती का आधार बताते हुए प्रेस के सहयोग की सराहना की।
इस सौहार्दपूर्ण भेंट में प्रेस रिपोर्टर क्लब कांकेर के सदस्य एवं पदाधिकारी—शुभाष विश्वकर्मा, मोहन प्रसाद मिश्रा, मनमित सिंह, विक्रम सिंह ठाकुर, जितेश सिन्हा, बसंत प्रधान एवं अभिषेक टेकाम—उपस्थित रहे। सदस्यों ने कांकेर जिले से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया और जनहित में सतत सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष का संदेश
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब सदैव कानून-व्यवस्था, सामाजिक समरसता और जनहित के मुद्दों पर पुलिस प्रशासन के साथ सकारात्मक संवाद और सहयोग को प्राथमिकता देता रहा है। उन्होंने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक को कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि पत्रकारिता और प्रशासन के समन्वय से कांकेर जिले में सुशासन और पारदर्शिता को नई मजबूती मिलेगी।
