निष्पक्ष पत्रकारिता की सशक्त आवाज़ — बंसीलाल केवट बने प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य

जांजगीर जिले की पत्रकारिता में निष्पक्षता, निडरता और जनसरोकार का प्रतीक नाम बंसीलाल केवट अब प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, वर्ष 2005) के सदस्य के रूप में जुड़े हैं।

बंसीलाल केवट ने अपनी सशक्त लेखनी और तथ्यपूर्ण रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्र से लंबे समय से जुड़कर उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को सच्चाई और निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत किया है।

उनकी पत्रकारिता में सादगी, दृढ़ता और ईमानदारी का समन्वय दिखाई देता है। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक, उन्होंने आम जनता की आवाज़ को अपनी रिपोर्टिंग के माध्यम से प्रभावी रूप से उठाया है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार को गर्व है कि बंसीलाल केवट जैसे कर्मठ, अनुभवसंपन्न और जनसरोकारों से जुड़े पत्रकार अब संगठन से जुड़ रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने इस अवसर पर कहा — “बंसीलाल केवट जैसे निष्पक्ष और समर्पित पत्रकार क्लब की वास्तविक शक्ति हैं। उनके जुड़ने से जांजगीर-चांपा जिले में पत्रकारिता को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी।”

क्लब परिवार ने आशा व्यक्त की है कि बंसीलाल केवट का अनुभव, निष्ठा और जनभावनाओं से जुड़ा दृष्टिकोण संगठन को और भी सशक्त बनाएगा।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएँ।

“सत्य के साथ चलने वाली कलम ही समाज में विश्वास और बदलाव की राह दिखाती है।”


संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, वर्ष 2005)