निष्पक्ष पत्रकारिता की नई पहचान — हेमंत कुमार टंडन बने प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य

प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, वर्ष 2005) ने रायगढ़ जिले के सक्रिय एवं जनसरोकारों से जुड़े पत्रकार हेमंत कुमार टंडन को क्लब का सदस्य नियुक्त किया है।

हेमंत कुमार टंडन लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सच्ची निष्ठा, निष्पक्ष दृष्टिकोण और जनभावनाओं को अभिव्यक्त करने की क्षमता के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी लेखनी सदैव समाज की आवाज़ रही है — चाहे वह ग्रामीण अंचलों की समस्याएँ हों या शहरी जीवन की चुनौतियाँ।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने इस अवसर पर कहा — “हेमंत कुमार टंडन जैसे संवेदनशील और सत्यनिष्ठ पत्रकार क्लब की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। उनकी सक्रियता और जनजुड़ाव संगठन के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।”

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने हेमंत कुमार टंडन का हार्दिक स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि उनके सहयोग और अनुभव से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

“सच्ची पत्रकारिता वही है जो समाज की आवाज़ को बेझिझक अभिव्यक्त करे।”


संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, वर्ष 2005)