निष्पक्ष पत्रकारिता की सशक्त आवाज़ — समीर एच. अली प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य नियुक्त

(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)

रायपुर। निष्पक्ष, निडर और जनहित आधारित पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध समीर एच. अली को प्रेस रिपोर्टर क्लब का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति संगठन के लिए गौरव का विषय है और प्रदेश की सच्ची पत्रकारिता के लिए एक प्रेरणादायक क्षण।

समीर एच. अली, जनवार्ता 24 न्यूज़ के स्टेट हेड एवं इनसाइट छत्तीसगढ़ साप्ताहिक अख़बार के संपादक के रूप में लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने हमेशा पत्रकारिता को जनसेवा का माध्यम बनाते हुए समाज के मुद्दों, भ्रष्टाचार के मामलों और आम जनता की आवाज़ को सशक्त रूप से सामने रखा है।

उनकी रिपोर्टिंग में इन्वेस्टिगेटिव गहराई, निडरता और सटीक विश्लेषण झलकता है। समाज की जमीनी सच्चाइयों को उजागर करने वाली उनकी लेखनी छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को नई दिशा दे रही है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश सचिव संजय सोनी ने कहा कि “समीर एच. अली जैसे निष्पक्ष, अनुभवी और जनहितमुखी पत्रकारों का क्लब से जुड़ना संगठन के लिए एक सशक्त कदम है। उनकी उपस्थिति क्लब की कार्यशैली में पारदर्शिता, ऊर्जा और विश्वसनीयता का नया अध्याय जोड़ेगी।”

क्लब परिवार ने यह भी बताया कि आने वाले समय में संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित करने की योजना है, जिसमें समीर एच. अली की पत्रकारिता दृष्टि और अनुभव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से समीर एच. अली को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई हैं।
उनकी निष्पक्ष लेखनी और सच्चाई के प्रति समर्पण समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे।

— संजय सोनी
प्रदेश सचिव, प्रेस रिपोर्टर क्लब
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)