एकनाथ बने प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य — बस्तर संभाग में सशक्त पत्रकारिता को नई दिशा

रायपुर। प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ (राज्य स्तरीय पंजीकृत संस्था) में बस्तर संभाग से आने वाले एकनाथ को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
उनके जुड़ने से संगठन को बस्तर क्षेत्र में नई ऊर्जा, जमीनी दृष्टि और सशक्त पत्रकारिता की पहचान मिलेगी।

एकनाथ लंबे समय से ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर सक्रिय रहकर सच्ची, संतुलित और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता करते आ रहे हैं।
उन्होंने समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ को मंच देने और शासन-प्रशासन तक जनभावनाओं को पहुँचाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि “एकनाथ जैसे निडर और संवेदनशील पत्रकार का संगठन से जुड़ना प्रेस रिपोर्टर क्लब के लिए गौरव की बात है।
बस्तर संभाग जैसे क्षेत्र में सच्ची पत्रकारिता के लिए जो साहस और प्रतिबद्धता चाहिए, वह एकनाथ में दिखाई देती है।”

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने उनके सदस्य नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनकी लेखनी और अनुभव से बस्तर संभाग में पत्रकारिता को नई दिशा और मजबूती प्राप्त होगी।

जमीनी सच्चाई और साहस — यही सच्ची पत्रकारिता की पहचान है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएँ

प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी
📍 मुख्यालय – रायपुर / राजनांदगांव
(राज्य पंजीयन क्रमांक – 6417, प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़)