हरिप्रसाद राजवाड़े बने प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य — निडर पत्रकारिता को नई मजबूती

रायपुर।प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ (राज्य पंजीयन क्रमांक 6417) में सूरजपुर जिले के जाने-माने पत्रकार हरिप्रसाद राजवाड़े को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।हरिप्रसाद राजवाड़े अपनी निडर, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए पहचाने जाते हैं।
उन्होंने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समाज के मुद्दों को निर्भीकता से उठाया हैऔर पत्रकारिता को एक सशक्त सामाजिक दायित्व के रूप में स्थापित किया है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि “हरिप्रसाद राजवाड़े जैसे निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार का संगठन से जुड़ना प्रेस रिपोर्टर क्लब के लिए गर्व का विषय है।
उनका अनुभव, जमीनी दृष्टिकोण और सच्चाई के प्रति समर्पण संगठन की ताकत को और अधिक सशक्त बनाएगा।”

क्लब परिवार ने हरिप्रसाद राजवाड़े के सदस्य के रूप में नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
संगठन को विश्वास है कि उनकी लेखनी और जनसेवा की भावना प्रदेश में सच्ची पत्रकारिता की नई परिभाषा स्थापित करेगी।

सत्य की कलम से समाज का आईना दिखाने वाले पत्रकारों का स्वागत है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत
📍 मुख्यालय – राजनांदगांव / रायपुर
प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी