गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई:गांजा और हिरण की खाल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

📍 रिपोर्टर -ओकार शर्मा छुरा, गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गरियाबंद जिले की थाना छुरा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ (गांजा) और वन्य जीव तस्करी के मामले में पति-पत्नी को हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी ग्राम कनसिंघी स्थित शिव मंदिर के पास की गई, जहां दोनों संदिग्ध अवस्था में ग्राहक की तलाश में थे।


🕵🏻‍♂️ मुखबिर की सूचना से खुला मामला

दिनांक 5 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पुरुष एवं महिला संदिग्ध रूप से पीले थैले और सफेद बोरी के साथ ग्राम कनसिंघी के शिव मंदिर के पास खड़े हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा।

👥 आरोपियों की पहचान:

🔹 खिलावन दास वैष्णव, पिता भगवान दास वैष्णव (उम्र: 42 वर्ष)
🔹 सेवती बाई वैष्णव, पति खिलावन दास वैष्णव (उम्र: 40 वर्ष)
📍 निवासी: ग्राम कनसिंघी, थाना छुरा, जिला गरियाबंद

📦 जब्त की गई सामग्री:

अवैध गांजा: 1.5 किलोग्राम (अनुमानित कीमत ₹15,000)

हिरण की पुरानी खाल: (अनुमानित बाजार मूल्य ₹50,000)

⚖️ कानूनी कार्रवाई:

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ निम्नलिखित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है:

NDPS एक्ट की धारा 20(ख)

वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराएं: 39(ए)(बी), 50, 51, 49(ए), 49(बी)

भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 3(5)

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

👮‍♂️ थाना छुरा पुलिस की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध नशा और वन्य जीव तस्करी विरोधी अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

🗣️ पुलिस की अपील:

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें, ताकि समाज में अपराध और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

📰 यह रिपोर्ट अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता लाने एवं पुलिस कार्रवाई की पारदर्शिता को उजागर करने के उद्देश्य से प्रकाशित की जा रही है।