प्रभात राय बने प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ के सदस्य — युवा पत्रकारिता को मिला नया नेतृत्व

रायपुर। राज्य स्तरीय पंजीकृत संस्था प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़ (पंजीयन क्रमांक – 6417) में आज एक ऊर्जावान और निडर पत्रकार का औपचारिक रूप से स्वागत एवं सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई।
प्रभात राय, जो बिलासपुर संभाग से पत्रकारिता में सक्रिय हैं, अब प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार का हिस्सा बन गए हैं।

प्रभात राय ने कम उम्र में ही पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सच्ची, निष्पक्ष और निर्भीक पहचान बनाई है।
एक दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ और साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक के रूप में उन्होंने सटीक, संतुलित और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर अपने कार्य की अलग छाप छोड़ी है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा — “प्रभात राय जैसे युवा, प्रतिबद्ध और निष्पक्ष पत्रकारों का संगठन से जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है।
उनकी निडर पत्रकारिता और समाज के प्रति जवाबदेही की भावना से क्लब को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।”

उनकी नियुक्ति से बिलासपुर संभाग में प्रेस रिपोर्टर क्लब की गतिविधियों को और सशक्तता और गतिशीलता प्राप्त होगी।
प्रभात राय का जुड़ना युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा का प्रतीक है और संगठन के “सत्य, साहस और सेवा” के मूल मंत्र को नई परिभाषा देगा।

युवा सोच और सच्ची पत्रकारिता — यही भविष्य की पहचान है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएँ।

-प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी
📞 93003 6627
📍 मुख्यालय – रायपुर / राजनांदगांव
(राज्य पंजीयन क्रमांक – 6417, प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़)