
रायपुर। प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत) के लिए आज एक गौरवशाली क्षण है। वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एन. के. गर्ग, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में प्रतिष्ठित वकील के रूप में सेवाएँ दे रहे हैं, को संगठन का संरक्षक एवं कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है।
डॉ. गर्ग ने अपने दीर्घ और सम्मानजनक करियर में कई जटिल व संवेदनशील मामलों में न्याय की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी गहरी विधिक समझ, निष्पक्ष दृष्टिकोण और समाज के प्रति समर्पण ने उन्हें न्यायिक क्षेत्र का एक सशक्त स्तंभ बनाया है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने इस अवसर पर कहा — “डॉ. एन. के. गर्ग का संगठन से जुड़ना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
उनके मार्गदर्शन से पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और कानूनी सहायता के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी।”
डॉ. गर्ग की नियुक्ति से संगठन को विधिक परामर्श, पत्रकार सुरक्षा और संस्थागत मजबूती के क्षेत्र में व्यापक लाभ मिलने की अपेक्षा है।
उनका अनुभव प्रेस रिपोर्टर क्लब के मिशन — “सच्ची पत्रकारिता, सशक्त समाज” — को और अधिक मजबूत करेगा।
डॉ. गर्ग का जुड़ना — संगठन के आत्मविश्वास और न्यायिक सशक्तिकरण का प्रतीक है।
-प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत
📍 मुख्यालय – राजनांदगांव / रायपुर
प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी
