एक करोड़ इनामी नक्सली चलपति को पुलिस ने किया ढेर,

पुलिस फ़ोर्स को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ इनामी नक्सली चलपति को किया ढेर,
गरियाबंद और उड़ीसा सीमा के बीच घने जंगलों में ही उसका खुफिया था ठिकाना
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में सबसे खूंखार नक्सली सेंट्रल कमिटी मेंबर उड़ीसा एरिया कमिटी का माओवादी लीडर चलपति को पुलिस ने मार गिराया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चलपति उर्फ जयराम उर्फ रामचंद्रन उर्फ प्रताप रेड्डी उर्फ अप्पा राव उर्फ रवि के नाम से जाना जाता था. चलपती पिता स्व. शिवलिंगा रेड्डी पर एक करोड़ का इनाम भी घोषित था. बताया जाता है कि वर्तमान में उसकी उम्र 61 साल थी. हालांकि चलपति आंध्रप्रदेश के चित्तुर जिले के ग्राम पाईपली थाना बंगारम पटेम का रहने वाला था. चलपति भले ही आंध्र प्रदेश का रहने वाला था, लेकिन उसे कई भाषा और बोलियों के इस्तेमाल में भी माहिर था. उसकी पत्नी का नाम अरुणा है, जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है. साल 2014 से उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बीच उसकी मौजूदगी दर्ज की गई थी. वहीं जनवरी 2021 में वह छत्तीसगढ़ आया था. एक करोड़ के इनामी नक्सली चलपति के अत्याधुनिक संसाधनों से लैस रहता था. जिसके पास एके 47 हथियार, मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर, रेडियो जैसे सभी तरह के संसाधनो का उपयोग करता था. वर्तमान में चलपति ज्यादातर एसजेडसी-जयराम के साथ भालूडिग्गी, सोनाबेडा एरिया में घूमता था. जानकारी के मुताबिक वह गोंडी, छत्तीसगढ़ी, हिन्दी, तेलगु और ओडिया भाषा जानता था. गरियाबंद और उड़ीसा सीमा के बीच घने जंगलों में ही उसका खुफिया ठिकाना था.