वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, 35 स्कूली/कॉलेज छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, 35 स्कूली/कॉलेज छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
ऽ यातायात पुलिस द्वारा ठाकुर टोल प्लाजा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
ऽ यातायात पुलिस द्वारा वेसलियन स्कूल राजनांदगांव में यातायात नियमों की जानकारी दी गई
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निरी. अजय खेस एवं यातायात टीम की उपस्थिति में प्रातः 11ः00 से 14ः00 बजे तक वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय- ‘‘दुर्घटना’’- व्यक्तियों की गलतियों के कारण होती है, न कि व्यवस्था के’’ का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायल किड्स कान्वेंट, अजीज पब्लिक स्कूल, गुजराती स्कूल, गुरूनानक स्कूल, गायत्री स्कूल एवं कॉलेज के 20 पक्ष एवं 15 विपक्ष में कुल 35 प्रतिभागी सम्मिलित हुये, जिसमें यातायात प्रबंधन एवं समस्याओं के संबंध में पक्ष एवं विपक्ष में छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपनी बातों को रखा। निर्णायक की भूमिका में श्रीमति कीर्ति चोपड़ा, श्री नारायण बघेल, शिक्षक ठाकुर प्यारेलाल स्कूल एवं अन्य सहयोगी श्री रीतेश देवांगन, अमिता तिवारी, ज्योति निर्मलकर, खुशबू जंघेल, अंकिता राजपूत, सीमा मिश्रा शिक्षकों के द्वारा अपना कीमती समय देकर यातायात एवं पुलिस विभाग को विशेष सहयोग प्रदान किये है। दिनांक 22.01.2025 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन यातायात शाखा में प्रातः 10ः00 से 13ः00 बजे तक किया गया है। विषय ‘‘बढ़ते सड़क हादसों के कारण और निदान’’ शब्द संख्या 600 से 700 तक जिसमें कक्षा-10वीं से कॉलेज स्तर तक के छात्र/छात्राएं भाग ले सकते है।


ठाकुरटोला टोल प्लाजा में यातायात पुलिस द्वारा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय उद्याचल राजनांदगांव के डॉक्टर नीरज साहू सहायक मीरा रावटे, प्रियंका सिन्हा एवं राजेश दीवान के सहयोग से आरक्षक मिलाप बरेठ, सेमेश सिंह, सुकदेव साहू की उपस्थिति में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर 50 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।
यातायात जागरूकता अभियान के तहत वेसलियन स्कूल राजनांदगावं में लगभग 150 शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में यातायात पुलिस सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा एवं संदीप कुर्रे द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ बढ़ते सड़क हादसों से होने वाले मानव क्षति के बारे में बताते हुए दुर्घटनाओं से बचने यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी दी गई एवं सड़क पर हमेशा यातायात नियमां का पालन करने जागरूक किया गया।
साथ ही राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।
]