
फाइल फोटो
बीजापुर।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र में रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक खूंखार माओवादी को मार गिराया है। पुलिस ने शव के पास से हथियार भी बरामद किया है।
खुफिया इनपुट के बाद चला ऑपरेशन
बस्तर रेंज के आईजी ने जानकारी दी कि उन्हें बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) टीमों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया।
ग्राम पिल्लूर के पास हुई मुठभेड़
सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ ग्राम पिल्लूर के जंगलों में हुई। बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में रुक-रुक कर माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। रविवार को कार्रवाई के दौरान जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया, जिसकी पहचान और संगठन में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
जारी है जंगल में तलाशी अभियान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है, क्योंकि माओवादियों की संख्या ज्यादा होने की आशंका है। सुरक्षाबलों की टीमें इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी ले रही हैं।
अगर आप चाहें तो मैं इस खबर का थंबनेल हेडलाइन, सोशल मीडिया पोस्ट, या रेडियो बुलेटिन वर्जन भी तैयार कर सकता हूँ। बताइए कैसे आगे बढ़ें?