2161 करोड़ का ‘मदिरा महाघोटाला’! डुप्लीकेट होलोग्राम से बिक गई 60 लाख पेटी शराब – 28 अफसर फंसे, IAS का पति भी आरोपी!

🚨 छत्तीसगढ़ हिला देने वाला सबसे बड़ा शराब घोटाला अब अपने अंजाम की ओर बढ़ रहा है!

शशिकांत सनसनी रायपुर छत्तीसगढ़
नकली होलोग्राम, काली कमाई, सिंडिकेट राज, और अब अदालत की देहरी पर 28 आरोपी अफसर!
छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला फट चुका है – और इसकी तपिश में एक महिला IAS अफसर के पति तक का नाम आ गया है!

🔥 कैसे चला घोटाले का खेल?

2019 से 2023 तक चलती रही डुप्लीकेट शराब की अवैध सप्लाई

तीन डिस्टलरी से सीधी दुकानों तक, बिना बिल-बिना रिकॉर्ड

60 लाख पेटी शराब ब्लैक में बेची गई

150 रुपये प्रति पेटी कमीशन, हर साल 70 करोड़ का खेल

कुल मिलाकर 280 करोड़ की अवैध कमाई, ऊपर से 319 करोड़ की वसूली शराब सप्लायर्स से

शराब की कीमतें भी जानबूझकर बढ़ाईं – 2840 से सीधे 3880 रु./पेटी तक!

💰 पैसे से बनाया साम्राज्य

जमीनें खरीदी गईं

अपने करीबियों के नाम पर कारोबार शुरू कराए

ब्याज पर लाखों के कर्ज बांटे

हर महीने आबकारी आयुक्त को पहुंचते थे 50 लाख रुपये!

अरुणपति त्रिपाठी को मिला 20 करोड़ का कमीशन!

🧾 अब तक 5 चार्जशीट, 28 अफसर कोर्ट में तलब

EOW और ACB ने अब तक इस महाघोटाले में पांच चार्जशीट दायर कर दी हैं। सोमवार को 28 अफसरों के खिलाफ चालान पेश होगा। इनमें वो नाम भी शामिल हैं जो कभी VIP ट्रीटमेंट पाते थे – अब कानूनी शिकंजे में फंसे हैं।

🔍 जांच में शामिल हैं ये बड़े नाम:

गरीबपाल दर्द,नोहर सिंह ठाकुर,सोनल नेताम,अलेख राम सिदार,प्रकाश पाल
,जे.आर. मण्डावी,आशीष कोसन,ए.के. सिंह

IAS अफसर का पति – नाम गुप्त, लेकिन चर्चा में!

🧨 भ्रष्ट सिस्टम का भांडा फूट चुका है!
अब देखना है कि कोर्ट के कटघरे में ये ‘शराब सिंडिकेट’ कब तक खुद को बचा पाएगा?
जनता पूछ रही है: इतने साल तक ये सब चलता रहा और शासन देखता रहा आखिर क्यों?