
जांजगीर। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी लगन, निष्ठा और सशक्त विचारों के लिए जाने जाने वाले निर्मल रात्रि को प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत) में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
निर्मल रात्रि जांजगीर जिले से संबंध रखते हैं और युवा पत्रकार के रूप में उन्होंने समाज की सच्ची आवाज़ को मंच देने का कार्य किया है। उनकी रिपोर्टिंग निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा और जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए जानी जाती है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने निर्मल रात्रि की नियुक्ति पर शुभकामनाएं देते हुए कहा —“निर्मल रात्रि जैसे ऊर्जावान और निष्ठावान पत्रकार संगठन की शक्ति हैं। उनकी रचनात्मक सोच और समर्पण से प्रेस रिपोर्टर क्लब को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।”
संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी निर्मल रात्रि की नियुक्ति पर हार्दिक बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वे पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कार्य और दृष्टिकोण से समाज में सकारात्मक प्रभाव छोड़ेंगे।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएं।
— संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — पंजीयन क्रमांक 6417)
