अजय नायक को प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर में सदस्य पद पर किया गया नियुक्त

रायगढ़। निष्पक्ष, निडर और जनसेवा की भावना से प्रेरित पत्रकार अजय नायक को प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत) में सदस्य पद पर नियुक्त किया गया है।

अजय नायक रायगढ़ जिले के पलमा क्षेत्र से संबंध रखते हैं और पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सशक्त लेखनी, जनहित के प्रति समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्यरत हैं। उनकी रिपोर्टिंग सदैव समाज के ज्वलंत मुद्दों को उजागर करते हुए जनता की सच्ची आवाज़ रही है।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि — “अजय नायक जैसे कर्मनिष्ठ पत्रकार संगठन की शक्ति हैं। उनकी निष्पक्ष सोच और निष्ठा से प्रेस रिपोर्टर क्लब को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।”

संगठन के प्रदेश सचिव एवं अन्य सदस्यों ने भी अजय नायक की नियुक्ति पर हार्दिक बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे अपने अनुभव से संगठन के कार्यों को और अधिक गतिशील बनाएंगे।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनंदन।
— संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — पंजीयन क्रमांक 6417)