कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार मदनलाल श्रीवास को प्रेस रिपोर्टर क्लब का सदस्य नियुक्त — निष्पक्ष पत्रकारिता को मिलेगा नया आयाम

कोरबा। प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत संस्था) ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मदनलाल श्रीवास को संगठन का सदस्य नियुक्त किया है।
उनकी नियुक्ति को संगठन ने गर्व और प्रसन्नता का विषय बताया है।

मदनलाल श्रीवास लंबे समय से दैनिक हरिभूमि एवं रामपुर संवाद क्षेत्र में सक्रिय रूप से पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सच्चाई, निष्ठा और निष्पक्ष दृष्टिकोण से न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है।
उनकी रिपोर्टिंग हमेशा समाज के वास्तविक मुद्दों, आम जनता की आवाज़ और जनहित से जुड़े विषयों को प्रमुखता से सामने लाती रही है।

प्रदेश सचिव संजय सोनी ने कहा कि — “मदनलाल श्रीवास जैसे समर्पित पत्रकार संगठन की शक्ति हैं। उनकी सटीक लेखनी और जनसेवा की भावना निश्चित रूप से प्रेस रिपोर्टर क्लब की नीतियों और उद्देश्यों को और सशक्त बनाएगी।”

संगठन का उद्देश्य निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक उत्तरदायित्व और पत्रकारों के बीच एकता को बढ़ावा देना है।
मदनलाल श्रीवास की सदस्यता से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई गई है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

— संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब, रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — पंजीयन क्रमांक 6417)