
बालोद। पत्रकारिता के क्षेत्र में संगठनात्मक एकता और सशक्त अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रेस रिपोर्टर क्लब का गठन जिला बालोद में किया गया है। इस गठन के साथ ही जिले में निष्पक्ष, निडर और समाजमुखी पत्रकारिता को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव संजय सोनी ने पूरे प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से बालोद इकाई को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को एक मंच पर लाना है, ताकि वे मिलकर जनहित के मुद्दों को सशक्त रूप से उठाएं और शासन-प्रशासन तक आमजन की आवाज़ पहुंचा सकें।
विशेष रूप से तरुण नाथ योगी, जो दैनिक दावा के ब्यूरो चीफ एवं हिंद सेवा छत्तीसगढ़ के संयोजक प्रभारी हैं, को उनकी समाजसेवा और पत्रकारिता के उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी गई।
साथ ही खिलावन चंद्राकर, जो लखनी क्षेत्र में अपनी निष्ठा और निष्पक्ष लेखनी के लिए जाने जाते हैं, को भी प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
क्लब के नवगठित पदाधिकारियों, अध्यक्ष, संयोजक एवं सभी सदस्यों को संगठन की ओर से संदेश दिया गया कि —“पत्रकारिता केवल सूचना का माध्यम नहीं, यह समाज की आत्मा की आवाज़ है। निष्पक्षता और एकता के साथ चलना ही सच्ची पत्रकारिता का मार्ग है।”
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत संस्था, पंजीयन क्रमांक 6417)
