राजखंड अखाड़ा द्वारा मोहर्रम जुलूस का भव्य स्वागत

रिपोर्ट: अनमोल कुमार

समस्तीपुर।
मोहर्रम 2025 के अवसर पर समस्तीपुर नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड संख्या-4, दूधपूरा स्थित प्रगति आदर्श सेवा केंद्र कार्यालय परिसर में राजखंड अखाड़ा द्वारा निकाले गए ताजिया जुलूस का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

संगठन के संस्थापक सचिव, अधिवक्ता डॉ. संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में जुलूस के लिए ठंडे पानी, दवाइयों एवं आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई थी। जैसे ही ताजिया जुलूस हिंदू बहुल मोहल्ले में प्रवेश किया, वहां के लोगों ने श्रद्धा के साथ ताजिया की पूजा-अर्चना की तथा अनाज और धन देकर ताजिया को सम्मानपूर्वक विदा किया।

इस अवसर पर मोहम्मद फैज अकरम, मोहम्मद मेराज अहमद, पूर्व वार्ड सदस्य नूरजहां खातून, जाहिद राजा, मोहम्मद अजीमुल हसन समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

गौरतलब है कि हिंदू मोहल्लों में ताजिया की पूजा की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। यह परंपरा समस्तीपुर में हिंदू-मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का एक जीवंत प्रतीक है, जहां दोनों समुदायों के लोग एकजुट होकर मोहर्रम मनाते हैं।