

भिलाई नगर।हरा-भरा स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार 151वें सप्ताह के अंतर्गत व्यापक स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान परम पूज्य गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में छठवें और अंतिम सप्ताह के रूप में आयोजित हुआ।
अभियान के तहत प्रियदर्शिनी नगर, भिलाई नगर स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा स्थल पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। समिति द्वारा गोद लिए गए इस स्थल के आसपास झिल्ली, कागज, गुटखा पाउच, दोना, प्लास्टिक कचरा एवं अनावश्यक खरपतवार को हटाकर कचरे को निर्धारित स्थान पर डंप किया गया। इसके पश्चात प्रतिमा स्थल की कपड़े से सफाई की गई तथा पेड़ों की अनावश्यक डालियों की छंटाई की गई, जिससे प्रतिमा स्थल के चारों ओर आवागमन सुगम हो सके और नेता जी की जयंती सुविधापूर्वक मनाई जा सके।
इस अवसर पर संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि कई बार शिकायतें मिलती हैं कि कुछ श्वान पालक सार्वजनिक स्थलों, मोहल्लों और स्मारकों के आसपास गंदगी फैलाते हैं। उन्होंने समाचार के माध्यम से श्वान पालकों से अपील की कि वे इस महान विभूति के स्मारक के आसपास श्वान को शौच न कराएं और स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है और अब यहां गंदगी की स्थिति में काफी सुधार आया है।
अभियान के दौरान यह भी देखने को मिला कि प्रतिमा स्थल के आसपास कुछ क्षेत्रों में स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं साफ-सफाई की गई, जो जागरूकता का सकारात्मक संकेत है। इसी कड़ी में दुर्गा शिव मंदिर सेक्टर-10 एवं कपिश्वर धाम सेक्टर-10, भिलाई नगर में भी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर कचरे को निर्धारित स्थान पर डंप किया गया और लोगों को मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
समिति ने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए इस प्रकार सक्रिय भूमिका निभाए, तो हमारा देश वास्तव में हरा-भरा और स्वच्छ धरा बन सकता है।
इस अभियान में प्रमुख रूप से नवनीत कुमार हरदेल, कार्तिक राम चंद्राकर, चितरंजन दुर्गा देशमुख, महेंद्र यादव, भागीरथी सिन्हा, दाऊ लाल बघेल सहित अन्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।
