
राजनांदगांव।जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े एक हालिया प्रकरण ने निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों तथा उपलब्ध तथ्यों के आधार पर प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं तथ्यात्मक जांच अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में इस संबंध में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, जिला कलेक्टर एवं स्वास्थ्य मंत्री से औपचारिक शिकायत की जाएगी।
प्रेस रिपोर्टर क्लब का कहना है कि समाचारों में जिस प्रकार निजी अस्पतालों की भूमिका सामने आ रही है, वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नियमों, मानकों एवं वैधानिक प्रक्रियाओं के पालन को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न करती है। संगठन का मत है कि यदि किसी भी स्तर पर नियमों की अनदेखी, लापरवाही या अनियमितता हुई है, तो उसकी प्रशासनिक एवं विभागीय जांच अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सीधे आम नागरिकों के जीवन और संवैधानिक अधिकारों से जुड़ी होती हैं, ऐसे में इसमें पारदर्शिता, जवाबदेही और कानून का सख्ती से पालन सर्वोपरि है। उन्होंने मांग की कि जांच के दौरान यह भी स्पष्ट किया जाए कि कहीं बिना वैध पंजीयन, अनुचित चिकित्सकीय प्रक्रिया, अथवा निर्धारित नियमों के विपरीत किसी प्रकार की कार्यप्रणाली तो नहीं अपनाई जा रही है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब ने यह स्पष्ट किया कि संगठन का उद्देश्य किसी संस्था या व्यक्ति को पूर्वाग्रह के आधार पर दोषी ठहराना नहीं है, बल्कि तथ्यों के आधार पर सच्चाई को सामने लाना और स्वास्थ्य व्यवस्था में आवश्यक सुधार सुनिश्चित करना है। यदि जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही या नियम उल्लंघन सामने आता है, तो संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
संगठन ने शासन एवं प्रशासन से अपेक्षा की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए और आम जनता के स्वास्थ्य हितों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
