प्रेस रिपोर्टर क्लब की बड़ी घोषणा

अनुभव और संघर्ष को मिला सम्मान, अनिल अग्रवाल बने राज्य संरक्षक

प्रदेश में निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता को सशक्त करने की दिशा में प्रेस रिपोर्टर क्लब ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पत्रकारिता और सामाजिक संघर्ष के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय, जुझारू और निडर व्यक्तित्व अनिल अग्रवाल को संगठन का राज्य संरक्षक नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने अनिल अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनिल अग्रवाल का संपूर्ण जीवन संघर्ष, सत्य और जनहित के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने पत्रकारिता को कभी सुविधा का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में निभाया है। उनका अनुभव, साहस और वैचारिक स्पष्टता संगठन के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि राज्य संरक्षक के रूप में अनिल अग्रवाल की भूमिका संगठन को वैचारिक मजबूती, नैतिक दिशा और निर्भीक पत्रकारिता की नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। यह नियुक्ति केवल एक पद नहीं, बल्कि उस सतत संघर्ष का सम्मान है, जो सत्ता और दबावों के बावजूद सच के साथ खड़ा रहा।

अनिल अग्रवाल की नियुक्ति से प्रदेश भर के पत्रकारों में उत्साह और विश्वास का माहौल है। यह निर्णय इस बात का प्रमाण है कि प्रेस रिपोर्टर क्लब उन व्यक्तित्वों को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्होंने अपने आचरण और कर्म से पत्रकारिता की गरिमा को जीवंत रखा है।

यह नियुक्ति न केवल संगठन के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश की ईमानदार और जनपक्षधर पत्रकारिता के लिए एक प्रेरणास्रोत मानी जा रही है।