नागेश के नेतृत्व में दुर्ग संभाग को मिली विकास की नई गति, प्रेस रिपोर्टर क्लब ने जताया भरोसा

दुर्ग। दुर्ग संभाग में चल रहे विकास कार्यों को लेकर सकारात्मक माहौल और नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। इसी क्रम में दुर्ग संभाग के मुख्य अभियंता नागेश से प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने सौहार्दपूर्ण भेंट कर विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर विस्तृत चर्चा की।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि नागेश के दुर्ग संभाग में पदस्थापन के बाद विकास कार्यों में उल्लेखनीय तेजी आई है। निर्माण कार्य अब केवल योजनाओं तक सीमित न रहकर धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शी प्रक्रिया से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी ही क्षेत्र के समग्र विकास को वास्तविक दिशा देते हैं। नागेश के नेतृत्व में दुर्ग संभाग में अधोसंरचना विकास को नई पहचान मिल रही है, जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश चौथानी तथा दुर्ग जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर भी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में दुर्ग संभाग में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य को लेकर विश्वास जताया।

यह सौजन्य मुलाकात प्रशासन और पत्रकारिता के बीच सकारात्मक संवाद का सशक्त उदाहरण बनी, जिसमें उद्देश्य केवल सूचना साझा करना नहीं, बल्कि जनहित, विकास और पारदर्शिता को प्राथमिकता देना रहा। प्रेस रिपोर्टर क्लब की ओर से नागेश को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं तथा विश्वास व्यक्त किया गया कि उनके कुशल नेतृत्व में दुर्ग संभाग निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।