प्रेस रिपोर्टर क्लब में वीरेंद्र कुमार गायकवाड़ की नियुक्ति

रायपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में निडर, निष्पक्ष और जनसरोकार की लेखनी के लिए पहचान बनाने वाले वीरेंद्र कुमार गायकवाड़ को प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत) में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

वीरेंद्र गायकवाड़ लंबे समय से सामाजिक मुद्दों, जनहित के प्रश्नों और आम जनता की आवाज़ को सशक्त रूप से मंच प्रदान कर रहे हैं। उनकी पत्रकारिता में सच्चाई, साहस और जिम्मेदारी का सुंदर संगम दिखाई देता है। उन्होंने हमेशा कलम को समाज परिवर्तन का साधन माना है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश सचिव संजय सोनी ने कहा कि वीरेंद्र गायकवाड़ जैसे ऊर्जावान और प्रतिभाशाली पत्रकार के जुड़ने से संगठन को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से क्लब के कार्यों में पारदर्शिता और जनसरोकार की भावना और मजबूत होगी।

पूरे प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से वीरेंद्र कुमार गायकवाड़ को इस नियुक्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई हैं।
संगठन को विश्वास है कि वे अपनी सशक्त लेखनी और विचारशील दृष्टिकोण से पत्रकारिता के मूल्यों को और ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।

आप जैसे युवा साथी ही पत्रकारिता की सच्ची शक्ति और बदलाव की प्रेरणा हैं।


प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत
📍 मुख्यालय – राजनांदगांव / रायपुर
प्रदेश सचिव — संजय सोनी