
बिलासपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता, स्वतंत्र विचार और निडर लेखनी के लिए जानी जाने वाली जया अग्रवाल को प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत) का सदस्य नियुक्त किया गया है।
जया अग्रवाल ने विगत वर्षों में समाजिक मुद्दों, जनसरोकार और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर सशक्त पत्रकारिता करते हुए एक अलग पहचान बनाई है। उनकी निडर और निष्पक्ष लेखनी ने समाज में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि जया अग्रवाल जैसी ऊर्जावान और सशक्त महिला पत्रकार के जुड़ने से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उनके अनुभव और विचारों से क्लब की कार्यशैली में नई ऊर्जा का संचार होगा।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने जया अग्रवाल को सदस्य नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं तथा विश्वास व्यक्त किया कि वे अपने कार्यों से संगठन का गौरव और अधिक बढ़ाएँगी।
निडरता और सत्यनिष्ठा ही सच्ची पत्रकारिता की पहचान है।
—
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत
मुख्यालय – राजनांदगांव / रायपुर
प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी
