प्रेस रिपोर्टर क्लब में विनोद देवांगन की नियुक्ति — भिलाई स्टील सिटी से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अब संगठन का हिस्सा

प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, स्थापना वर्ष 2005)ने भिलाई स्टील सिटी के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक विनोद देवांगन को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

विनोद देवांगन लंबे समय से पत्रकारिता, संपादन और जनसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
उन्होंने इस्पात नगरी भिलाई सहित पूरे दुर्ग जिले की घटनाओं, समस्याओं और जनभावनाओं को अपनी सशक्त कलम से निडरता और निष्पक्षता के साथ जनता तक पहुँचाया है।

उनकी लेखनी समाज के प्रति जिम्मेदारी, पारदर्शिता और सकारात्मक सोच का उदाहरण रही है।वे उन चुनिंदा पत्रकारों में से हैं जिन्होंने पत्रकारिता को केवल पेशा नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम बनाया है।

प्रदेश सचिव संजय सोनी ने कहा — “विनोद देवांगन जैसे अनुभवी और ऊर्जावान पत्रकार का
प्रेस रिपोर्टर क्लब से जुड़ना संगठन के लिए गौरव की बात है।
उनका अनुभव और दृष्टिकोण निश्चित रूप से क्लब की कार्यशैली को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगा।”

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार को विश्वास है कि विनोद देवांगन का अनुभव और मार्गदर्शन राज्य के युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।

प्रेस रिपोर्टर क्लब की ओर से विनोद देवांगन का हार्दिक स्वागत एवं आभार।
“आपका मार्गदर्शन हमारी कलम की सच्ची शक्ति है।”


संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत
मुख्यालय – राजनांदगांव / रायपुर