बंगाली कैंप में क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत शुरू — अध्यक्ष के निर्देश पर समस्या का त्वरित समाधान

वीथिका सरकार की रिपोर्ट –

बस्तर/बंगाली कैंप।
बंगाली कैंप के अनिमा किराना स्टोर के पास बीती शाम नगर पालिका की पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी। सड़क पर लगातार पानी बहने से नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। पाइप लाइन फूटने से नवरात्रि के दौरान बनाए गए सड़क मरम्मत कार्य को भी नुकसान पहुँचने की आशंका थी।

रवि सरकार ने लिया संज्ञान, पालिका को कराया अवगत

घटना की जानकारी सबसे पहले पत्रकार एवं हिंद सेना राष्ट्रीय प्रतिनिधि, बस्तर संयोजक तथा प्रेस रिपोर्टर क्लब बस्तर संयोजक रवि सरकार को मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण कार्य में रुकावट की बात लोगों को समझाई और सहयोग करने का अनुरोध किया। इसके बाद उन्होंने तुरंत नगर पालिका अध्यक्ष, वार्ड पार्षद और सीएमओ को इस समस्या से अवगत कराया।

अध्यक्ष की तत्परता से सुबह से ही मरम्मत कार्य शुरू

सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। सुबह होते ही पालिका के तकनीकी व सफाई अमले को मौके पर भेजा गया और क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत शुरू कर दी गई। तेजी से कार्य जारी रहने के कारण पाइप लाइन को जल्द ठीक कर पानी बहाव को नियंत्रित कर लिया गया।

स्थानीयों को मिली राहत, वार्डवासी कर रहे धन्यवाद

समस्या के त्वरित समाधान से क्षेत्र के निवासियों ने राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि देर रात से पानी रुक जाने से पीने और घरेलू कार्यों में उन्हें भारी परेशानी हो रही थी। अब मरम्मत कार्य शुरू होने से स्थिति सामान्य होने लगी है।

रवि सरकार ने जताया आभार

रवि सरकार ने पालिका अध्यक्ष, वार्ड पार्षद और नगर पालिका टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए समय रहते कार्रवाई करना बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जनता भविष्य में भी ऐसी ही तत्परता की उम्मीद करती है।