गांधी चौक से सिटी कोतवाली मार्ग बदहाल — गड्ढों से बढ़ रही दुर्घटनाएँ, नागरिकों ने जताई चिंता

पलक खंडेलवाल की रिपोर्ट –

बिलासपुर। संवाददाता – शहर के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्गों में से एक गांधी चौक से सिटी कोतवाली तक का सड़क मार्ग पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच चुका है। सड़क में बने गहरे गड्ढों के कारण रोज़मर्रा की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है और छोटे-बड़े हादसे आम बात बन गए हैं।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह मार्ग शहर के बीचों-बीच होने के कारण दिनभर भारी यातायात का दबाव झेलता है, लेकिन लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हुई। टूटी सड़कें अब दोपहिया चालकों और पैदल यात्रियों के लिए गंभीर खतरा बन चुकी हैं। लोगों का कहना है कि गड्ढों में फिसलकर वाहन अचानक असंतुलित हो जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का जोखिम कई गुना बढ़ गया है।

इलाके के व्यापारियों और निवासियों ने बताया कि—
“शिकायतें दर्ज कराने के बाद भी अब तक संबंधित विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सड़क की मरम्मत तुरंत शुरू की जानी चाहिए, वरना हादसे बढ़ते ही जाएंगे।”

नागरिकों ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क सुधार का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए, ताकि यातायात सुचारू हो सके और लोगों को राहत मिल सके।